यौन उत्पीड़न मामला : जस्टिस गांगुली ने
इस्तीफे पर फिलहाल नहीं लिया फैसला
नई दिल्ली: युवती
के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति
अशोक कुमार गांगुली ने आज कहा कि उन्होंने फिलहाल यह तय नहीं किया है कि पश्चिम
बंगाल मानवाधिकार आयोग (डब्ल्यूबीएचआरसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया जाए या
नहीं।
न्यायमूर्ति गांगुली से कुछ लोगों द्वारा डब्ल्यूबीएचआरसी के अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे की मांग किए जाने और कुछ लोगों द्वारा समर्थन किए जाने की स्थिति में उनसे उनके भावी कदम के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा ने कहा, मैंने तय नहीं किया है। मैं अनिश्चय की स्थिति में हूं। अभी इस बारे में सोचने का वक्त नहीं आया है।
दरअसल, भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने न्यायमूर्ति गांगुली के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा था, न केवल सीजर की पत्नी बल्कि सीजर को भी संदेह से परे होना चाहिए।
हाल ही में जब सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर से यह पूछा गया था कि क्या न्यायमूर्ति गांगुली को डब्ल्यूबीएचआरसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्होंने कहा, कोई बस आरोपों के आधार पर स्वत: इस्तीफा नहीं दे देता। मैं जानता हूं कि उन्होंने कहा है कि वह स्तब्ध हैं। मैं शायद ही कभी विश्वास करूंगा कि ऐसा संभव है।
न्यायमूर्ति गांगुली से कुछ लोगों द्वारा डब्ल्यूबीएचआरसी के अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे की मांग किए जाने और कुछ लोगों द्वारा समर्थन किए जाने की स्थिति में उनसे उनके भावी कदम के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा ने कहा, मैंने तय नहीं किया है। मैं अनिश्चय की स्थिति में हूं। अभी इस बारे में सोचने का वक्त नहीं आया है।
दरअसल, भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने न्यायमूर्ति गांगुली के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा था, न केवल सीजर की पत्नी बल्कि सीजर को भी संदेह से परे होना चाहिए।
हाल ही में जब सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर से यह पूछा गया था कि क्या न्यायमूर्ति गांगुली को डब्ल्यूबीएचआरसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्होंने कहा, कोई बस आरोपों के आधार पर स्वत: इस्तीफा नहीं दे देता। मैं जानता हूं कि उन्होंने कहा है कि वह स्तब्ध हैं। मैं शायद ही कभी विश्वास करूंगा कि ऐसा संभव है।
धारा 370 पर मोदी को मिला शशि थरूर की
पत्नी का समर्थन
नई दिल्ली।
भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर की रैली में धारा 370 को लेकर दिए गए बयान पर सियासत का पारा चढ़ गया है। इस बीच केंद्रीय
मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने मोदी के बयान पर सहमति जताई है। उनका
कहना है कि इसका मौजूदा स्वरूप काफी भेदभावपूर्ण है, लिहाजा
इसकी समीक्षा की जानी जरूरी है।
दूसरी ओर
केंद्रीय मंत्री और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा है
कि यदि मोदी दस बार भी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं तो भी वह राज्य से धारा 370 नहीं हटा सकेंगे। मोदी ने इस मुद्दे पर छिड़ी बहस पर खुशी जाहिर की है।
सरकारी विज्ञापन में सोनिया की तस्वीर पर सुनवाई
जबलपुर।
जबलपुर उच्च न्यायालय ने सरकारी विज्ञापनों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की
तस्वीरें प्रकाशित व प्रसारित करने के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सोमवार को भारत
के अतिरिक्त महाधिवक्ता को सरकार की सलाह पर जवाब पेश करने को कहा है। मामले की
अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी।
याचिकाकर्ता
जबलपुर निवासी अरुण शुक्ला की याचिका में कहा गया है कि केंद्र की संयुक्त
प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों को लेकर विज्ञापन
प्रकाशित किए गए हैं। इन विज्ञापनों में सोनिया गांधी की भी तस्वीर है। सोनिया
केंद्र सरकार में मंत्री नहीं है, उसके बावजूद संप्रग सरकार के
विज्ञापनों में उनकी तस्वीर प्रकाशित कर लोकधन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
वहीं अतिरिक्त
महाधिवक्ता राशिद सुहैल सिद्दिकी ने न्यायालय को बताया कि सोनिया गांधी संप्रग
सरकार की कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की राष्ट्रीय सलाहकार हैं और उन्हें कैबिनेट
मंत्री का दर्जा प्राप्त है। इसी आधार पर विज्ञापनों में उनकी तस्वीरों का प्रकाशन
किया गया है। हालांकि, सिद्दिकी अपने पक्ष में जरूरी दस्तावेज पेश नहीं कर
पाए।
उच्च न्यायालय
के मुख्य न्यायाधीश अजय मानिकराव खानविलकर और केके लाहौटी की युगलखंड पीठ ने सिद्दिकी
को 15 जनवरी तक केंद्र सरकार से निर्देश प्राप्त कर जवाब
पेश करने को कहा है।
हास्य अभिनेता राजपाल यादव धोखाधड़ी के मामले में गए जेल
नई दिल्ली।
बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार राजपाल यादव और उनकी पत्नी राधा को पांच करोड़
रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल दिया।
जानकारी के
अनुसार, राजपाल यादव ने 2010 में अपनी
फिल्म 'अता-पता-लापता' के निर्माण के
लिए दिल्ली की एक फाइनेंस कंपनी मुरली प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से पांच करोड़
का कर्ज लिया था, लेकिन तय समय पर उसे नहीं लौटा सके। कंपनी
ने कोर्ट में मामला दायर किया। इसके बाद राजपाल ने अदालत को आश्वस्त किया कि वह
राशि ब्याज सहित लौटा देंगे, लेकिन इसके बाद वह पैसे लौटाने
से मुकर गए। इससे नाराज कोर्ट ने उन्हें आज जेल भेज दिया।
सोमवार को भी
मामले की सुनवाई सुनवाई हुई थी। उस समय कोर्ट ने वकील से पूछा कि राजपाल यादव कहां
है और वह कोर्ट क्यों नहीं आए तो वकील ने कहा कि वह यहीं हैं लेकिन आज नहीं आ
पाएंगे। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए आज की तारीख तय की थी।
यह सितारे भी करते है कौमार्य न भंग होने का दावा
मुंबई। सलमान
खान के कई हसीनाओं के साथ अफेयर रहने के बावजूद भी उन्होंने कह दिया कि वो वर्जिन
हैं तो अब ऐसे में उन सेलेब्स पर अंगुलियां उठाना तय है जिनका अफेयर तो कई लोगों
से रहा है पर वे आज भी शादी करने के लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं। या सीधे तौर
पर यह कहें कि सलमान खान के अलावा और भी ऐसे सेलेब्स हैं जो वर्जिन होने का दावा
करते हैं।
बॉलीवुड में
सलमान खान को छोड़ यदि कोई वर्जिन होने का दावा करता है तो वो रणबीर कपूर हैं।
हालांकि रणबीर कपूर ने कभी भी सीधे तौर पर अपनी वर्जिनिटी को लेकर कुछ नहीं कहा है
पर वो हमेशा यह जरूर कहते हुए नजर आते हैं कि वो अपना तन-मन केवल अपनी सपनों की
राजकुमारी के नाम करेंगे। बॉलीवुड की तरह हॉलीवुड में भी वर्जिन रहने का दावा
जोन्स ब्रदर्स करते हैं। उनका प्रॉमिस था कि वो शादी तक खुद को वैसा ही बनाए
रखेंगे जैसा भगवान ने उन्हें बनाया है। यहां तक कि जोन्स ब्रदर्स में सबसे बड़े
केविन जोन्स की शादी 2009 में हुई थी और अपनी शादी के समय उन्होंने कहा था
कि मैं सेक्स के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता इसलिए शादी कर रहा हूं'।
जब मेल
सेलेब्स का यह हाल है तो फिर फीमेल सेलेब्स से कैसे उम्मीद की जा सकती है कि वो
वर्जिन ना होने की बात को अपने फैंस के बीच खुलकर स्वीकार करेंगी। बॉलीवुड में
प्रीति जिंटा, सुष्मिता सेन, रानी मुखर्जी और
भी ऐसी तमाम एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है पर उनके अफेयर रहे
हैं। रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के अफेयर के बारे में सबको पता है। यहां तक कई
बार ऐसी खबरें भी उड़ चुकी हैं कि दोनों बहुत जल्द ही शादी भी करने वाले हैं पर इन
दोनों के लिए अपनी वर्जिनिटी पर बात करना तो दूर की बात है, अपने
अफेयर की बात भी खुलकर स्वीकार नहीं करते हैं।
बॉलीवुड ही
नहीं हॉलीवुड की हसीनाओं की बात करें तो काफी उत्तेजक छवि और विवादों में घिरे
रहने वाली माइली सायरस अभी तक यह दावा करती हैं कि वो वर्जिन है। वेनेसा हजेंस
हॉलीवुड के हॉटेस्ट यंग एक्टर्स की लिस्ट में शुमार डैक एफ्रॉन के साथ डेटिंग कर
रही थीं लेकिन वो अभी भी ये दावा करती हैं कि वो वर्जिन हैं।
धौनी आइसीसी की दोनों टीमों में, विराट किसी में नहीं
मुंबई। भारतीय
क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी भी है और एक खराब खबर भी। खुशखबरी ये है कि आइसीसी
की इस साल की दोनों टीमों (वनडे और टेस्ट) में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को जगह मिली है और वनडे
टीम के वह कप्तान भी होंगे जबकि बुरी व चौंकाने वाली खबर ये है कि पिछले तीन सालों
में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन करने विराट
कोहली को
आइसीसी की किसी भी टीम (खासतौर पर वनडे में) में जगह नहीं मिली है।
आइसीसी
अध्यक्ष डेविड रिचर्ड्सन ने भी माना है कि विराट का आइसीसी वनडे टीम में ना होना
काफी दुखद है लेकिन अच्छी खबर ये है कि धौनी वनडे टीम को लीड कर रहे हैं। डेविड ने
उम्मीद जताई कि अगले साल विराट इस टीम में जगह बना लेंगे। डेविड के मुताबिक ये चौंकाने
वाली बात होगी अगर विराट अगले साल इस टीम में जगह बनाने में असफल रहे। टीम इंडिया
के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने लगातार छठी बार आइसीसी वनडे टीम में जगह बनाई है
और उम्मीद के मुताबिक उन्हें कप्तानी भी मिली है। इसके अलावा भारत के शिखर धवन व
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी जगह मिली है।
महेंद्र सिंह
धौनी को आइसीसी टेस्ट टीम ऑफ द इयर में भी जगह मिली है। वहीं इस टीम में चेतेश्वर
पुजारा और रविचंद्रन अश्विन भी शामिल हैं। आइसीसी की इस टेस्ट टीम के कप्तान
एलिस्टर कुक होंगे। आइसीसी की इन दोनों टीमों का चयन एक खास आइसीसी पैनल द्वारा
किया गया है जिसकी अध्यक्षता आइसीसी क्रिकेट समिति के चेयरमैन व भारत के पूर्व
कप्तान अनिल कुंबले कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भी
लगातार छठी बार टेस्ट टीम में जगह मिली है।
आइसीसी टेस्ट
टीम ऑफ द इयर:
एलेस्टर कुक
(इंग्लैंड,कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (भारत), हाशिम अमला (दक्षिण
अफ्रीका), माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण
अफ्रीका), एमएस धौनी (भारत-विकेटकीपर), ग्रीम स्वान
(इंग्लैंड), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), वर्नोन फिलेंडर (दक्षिण
अफ्रीका), 12वां खिलाड़ी: रविचंद्रन अश्विन
(भारत)।
आइसीसी वनडे
टीम ऑफ द इयर:
एमएस धौनी
(भारत, कप्तान-विकेटकीपर), तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), शिखर धवन (भारत), हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका),
कुमार संगकारा (श्रीलंका), एबी डिविलियर्स
(दक्षिण अफ्रीका), रवींद्र जडेजा (भारत), सइद अजमल (पाकिस्तान),
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन
(इंग्लैंड), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), 12वां खिलाड़ी: मिचेल मैकक्लिनाघन (न्यूजीलैंड)।
शादी से पहले सेक्स जरूरी : शर्लिन
मुंबई। शर्लिन
चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कामसूत्र थ्री डी को चर्चा में बनाए रखने के
लिए क्या क्या नहीं कर रही हैं। हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिए अपने
इंटरव्यू में शर्लिन ने कहा है कि शादी से पहले सेक्स बहुत जरूरी है।
अपने बिंदास
और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाने वाली शर्लिन लिव-इन-रिलेशनशिप को शादी जितना
पवित्र मानती हैं। मॉडलिंग से एक्टिंग में कदम रखने वाली शर्लिन मानती हैं कि शादी
के पहले सेक्स होना ही चाहिए।
पिछले दिनों
शर्लिन ने अपनी फिल्म कामसूत्र के प्रमोशन के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी
न्यूड फोटो डाली थी। शर्लिन अक्सर ही सुर्खियां बटोरने के लिए कुछ न कुछ करती रहती
हैं। शर्लिन की फिल्म कामसूत्र थ्री डी रिलीज को तैयार है।
पिता की अश्लील सीडी बनाना चाहता था पुत्र साई
अहमदाबाद।
सूरत की महिला से रेप मामले में आरोपी नारायण साई को लेकर नया खुलासा हुआ है और यह
खुलासा किया है कि उस महिला ने जिसने साई के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है।
महिला ने आरोप लगाया है कि नारायण साई और आसाराम के बीच संबंध अच्छे नहीं थे।
दोनों बाप-बेटे के बीच लड़कियों को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। एक बार तो नौबत यहां तक
आ गई थी कि नारायण साई ने आसाराम पर पिस्तौल लक तक तान दी थी।
पीड़िता ने
खुलासा किया है कि नारायण साई की आसाराम की संपत्ति पर नजर थी। वह इस हद तक गिर
चुका था कि इसके लिए वह अपने पिता की सेक्स सीडी तैयार करना चाहता था, ताकि वह आसाराम का भयादोहन कर सारी संपत्ति पर कब्जा कर सके।
एक समाचार
चैनल को दिए साक्षात्कार में पीड़िता ने बताया कि उसने नारायण साई को यह कहते सुना
था कि वह अपने पिता की सीडी बनाना चाहता है। इसके लिए उसने आसाराम की कुटिया में
एक लड़की को भेजने की योजना भी बनाई थी। रेप पीड़िता ने यह भी खुलासा किया है कि
नारायण साई नहाते वक्त लड़कियों के साथ नाचता था।
इसके साथ ही
उसने कहा कि नारायण साई अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता था और किसी से उसे बात नहीं
करने देता था। पीड़िता ने कहा कि उसकी एक अवैध बेटी भी है जो अहमदाबाद में रहती है।
सीओ पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप
अमेठी। नौकरी
का झांसा देकर जिले के मुसाफिरखाना सर्किल के सीओ ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म
किया। सोमवार को युवती के परिजनों ने एसपी के पास पहुंच दुखड़ा सुनाया। बाद में
एसपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज करके किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया।
मुसाफिरखाना
थानाक्षेत्र निवासी एक किशोरी का आरोप है कि गलती से उसके मोबाइल से सीओ
मुसाफिरखाना विपुल कुमार श्रीवास्तव के सीयूजी नंबर पर काल चली गई। सीओ ने काल बैक
कर उससे परेशानी पूछी, तो उसने कोई समस्या न कहकर फोन रख दिया। बाद में सीओ
ने नौकरी व शादी का झांसा देकर उससे बातचीत करना शुरू कर दिया। पीड़िता के मुताबिक
पहचान व पता बताए जाने पर सीओ उससे मिलने गांव भी गए। लेकिन वहां मुलाकात नहीं हो
सकी। पीड़िता का आरोप है कि 23 अक्टूबर को जब वह सीओ के
बुलावे पर जगदीशपुर पहुंची तो वहां दोनों की पहली बार मुलाकात हुई।
उधर किशोरी के
परिजनों को भी शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू की। परिजनों के एतराज के बाद भी सीओ
उससे बात करते रहे। नौकरी के लालच में वह भी फोन पर लगातार बात करती रही। 23 नवंबर को उसको सीओ ने लखनऊ के आलमबाग बुलाया। बिना परिजनों को बताए ही
नौकरी की लालच में 24 नवंबर को वह लखनऊ पहुंची तो वहां सीओ
ने एक होटल में उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। लखनऊ से ही नौकरी दिलाने के नाम पर
सीओ ने उसे कानपुर भेज दिया। कानपुर में नौकरी न मिलने पर लड़की को दिल्ली भेज दिया
गया। वहां पर भी बात न बनने पर फिर उसे कानपुर वापस बुला लिया गया और कानपुर की एक
कंपनी में उसे नौकरी दिला दी गई। नौकरी मनमाफिक न होने पर पीड़िता ने सीओ पर दबाव
बनाया तो सीओ उसे धमकाने लगे और पिता व भाई को मरवा डालने की धमकी दी। लड़की की
माने तो धमकी से परेशान होकर उसने अपने परिजनों को फोन कर आपबीती सुनाई।
No comments:
Post a Comment