तीसरे मोर्चे की कवायद मुलायम से मिलेंगे जगन मोहन
लखनऊ। आंध्र
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वाइएसआर रेड्डी के बेटे जगन मोहन रेड्डी आज शाम
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से उनके निवास पर मुलाकात करेंगे। केंद्र में तीसरे
मोर्चे के गठन को लेकर इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। पूर्वी क्षेत्र में जगन
की यह पहली यात्रा है। जगन रेड्डी आज शाम चार बजे मुलायम से मुलाकात करेंगे।
मई 2012 से सितंबर 2013 तक जेल में रह कर आए जगन रेड्डी ने
तेलंगाना राज्य के विरोध में अक्टूबर में केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला था।
बेनी रैली करने को लालायित, बुलाना चाहते है राहुल को
लखनऊ। केंद्रीय
इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज एक पत्रकार वार्ता में कहा कि वह लखनऊ में
जल्द ही रमाबाई मैदान में रैली करना चाहते हैं जिसके लिए वह प्रशासन से स्वीकृति
लेना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इस रैली में लगभग पांच से दस लाख कार्यकर्ताओं
और समर्थकों के जुटने की उम्मीद है। साथ ही उनका कहना है कि वह इस रैली में शामिल
होने के लिए राहुल गांधी को भी स्वयं निमंत्रण देंगे।
जिंदा को बनाया मुर्दा
बेगूसराय :
बेगूसराय में एक जिंदा आदमी को मुर्दा घोषित करने का हैरतंगेज कारनामा स्वास्थ्य
विभाग ने कर दिखाया है। मामले को सिविल सर्जन डा. सोनालाल अकेला ने तीन सदस्यीय
जांच टीम सोमवार को गठित की है। टीम में एसीएमओ डा. विश्वम्भर ठाकुर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. हरिनारायण सिंह एवं डीआइओ डा. नरेन्द्र भूषण
शामिल हैं।
मालूम हो कि
जिस व्यक्ति को सदर अस्पताल द्वारा मृत घोषित कर एंबुलेंस से उनके गांव भेजा गया, वह अपने घर पर जिंदा है। हालांकि, उसकी हालत गंभीर
बनी हुई है।
अस्तपाल
सूत्रों ने बताया कि, सुरेश मोची एक लाइलाज बीमारी से ग्रसित है। जिनका
इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा था। वे 11 नवम्बर को
सदर अस्पताल में भर्ती हुए थे। इलाज के दौरान खुद सिविल सर्जन द्वारा पीड़ित को कई
यूनिट ब्लड भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया था। इसकी चर्चा खुद सिविल सर्जन ने जांच
के लिए जारी किये गए पत्र में की है। परंतु, आश्चर्य की बात
यह है कि, इलाज के दौरान ही एक चिकित्सक ने उक्त मरीज को 26
नवम्बर 2013 को मृत घोषित कर दिया और उसी तिथि
में ही उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया। चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने
पर परिजन सुरेश मोची को घर एंबुलेंस से ले गए। जहां पर वे जिंदा हैं।
क्या कहते हैं
सिविल सर्जन
'' सोमवार को मामला संज्ञान में आने के बाद जांच टीम का गठन कर एक सप्ताह के
अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जांच प्रतिवेदन उपलब्ध
होने के बाद ही वस्तु स्थिति सामने आ सकेगी, कि, किस चिकित्सक के द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया तथा किसने
मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया।''
भीख मांगकर जुटाया समर्थन
देहरादून:
त्रिपक्षीय समझौते को लागू न करने से आहत विद्युत संविदा कर्मियों ने आमजन का
समर्थन हासिल करने के लिए सोमवार को राजधानी में विभिन्न जगह पर भीख मांगी। उधर, ऊर्जा निगम प्रबंधन ने प्रदेश एवं लोकहित में सभी संविदा कर्मियों से
कार्य पर लौटने की अपील की है। प्रबंधन का यह भी कहना है कि न्यायोचित मांगें अथवा
शासनादेश सभी निगमों पर उपनल के माध्यम से स्वीकार्य होंगे।
आंदोलनरत
संविदा कर्मियों ने सोमवार को 15 टीमें बनाकर राजधानी के चौराहों
पर भीख मांगी। उत्ताराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष योगेंद्र
विश्राल ने बताया कि आमजन से भीख के रूप में उन्हें भारी समर्थन मिला। उन्होंने
बताया कि विधायक सरिता आर्य व राजीव शुक्ला ने उनकी मांगों पर विधानसभा में प्रश्न
लगाने का भरोसा दिलाया है।
उन्होंने यह
भी जानकारी दी कि मनेरी भाली परियोजना के प्रथम चरण के बांध पर संविदा कर्मियों के
परिजनों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। जबकि, राजधानी में गणेश जदली
और अजय भट्ट का अनिश्चितकालीन अनशन 16वें दिन में प्रवेश कर
गया।
उधर, निगम प्रबंधन ने सभी संविदा कर्मियों से अपील की है कि वह हठधर्मिता छोड़
प्रदेश हित में ड्यूटी पर लौट आएं। प्रबंधन का कहना है कि संविदा कर्मियों की
अनुपस्थिति के चलते निगम को वैकल्पिक व्यवस्था बनाने को उपनल के माध्यम से अन्य
कार्मिक बतौर प्रतिस्थानी बुलाने पड़ रहे हैं। प्रबंधन ने यह भी जानकारी दी कि
यूपीसीएल में समस्त श्रेणी की सेवाओं में तत्काल प्रभाव से हड़ताल निषिद्ध की गई
है।
मोटरसाइकल भिड़ी दो घायल, जम्मू
रेफर
सुंदरबनी :
हाईवे पर
दोनों ओर से तेज गति के आ रहे दो मोटरसाइकल सवार आपस में भिड़ गए, जिससे दोनों चालकों को गंभीर चोटें आईं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
बाद में उन्हें जम्मू रेफर कर दिया गया। घायलों में एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल
है।
जानकारी के
अनुसार हाईवे के गांव स्योट से गुजरते समय दो मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई।
मोटरसाइकिलों पर सवार विपिन वर्मा पुत्र दर्शन लाल वर्मा निवासी अखनूर और कुंदन
लाल पुत्र इंदरू राम निवासी बलशामा गंभीर रूप से घायल हो गए। विपिन पुलिस
कांस्टेबल हैं। दोनों घायलों को सुंदरबनी के सरकारी अस्पताल में भेजा गया, लेकिन दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जम्मू के जीएमसी में भेज
दिया गया।
No comments:
Post a Comment